First Bihar Jharkhand

हिमाचल में सियासी संकट के बीच असम में कांग्रेस को झटका, पार्टी के बड़े नेता ने हाथ का साथ छोड़ा

DESK: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भारी परेशानियों से घिरती जा रही है। पार्टी के बड़े नेता कांग्रेस को गुडबाय बोल रहे हैं। एक तरफ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं तो दूसरी तरफ असम में पार्टी के बड़े नेता ने हाथ का साथ छोड़ दिया है।

असम में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। संभावना जताई जा रही है कि वे जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। इससे पहले एक अन्य कार्यकारी अध्यक्ष कमलाख्या डे पुरकायस्थ ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। वहीं एक अन्य विधायक बसंत कुमार दास ने भी भाजपा की सरकार को अपना समर्थन दे दिया था। इस तरह कुछ ही दिन में असम में तीन बड़े नेता कांग्रेस को गुडबॉय बोल चुके हैं।

राणा गोस्वामी ने केसी वेणुगोपाल के नाम लिखे पत्र में लिखा, 'मैं असम कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। इसके अलावा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी छोड़ रहा हूं।' माना जा रहा है कि राणा गोस्वामी को भाजपा से टिकट भी मिल सकता है और इसीलिए वह बीजेपी में जा रहे हैं। बता दें कि सीएम सरमा ने मंगलवार को ही कहा था कि राणा गोस्वामी जोरहाट से मजबूत नेता हैं और अगर वे हमारे साथ आते हैं तो हम उनका पार्टी में स्वागत करेंगे।