RANCHI : धनबाद में जेएमएम नेता अमितेश सहाय के गोविंदपुर स्थित स्टील प्लांट में जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान किसी को प्लांट के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। इनके प्लांट में रॉड बनाने का काम किया जाता है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला टैक्स चोरी से जुड़ा है। यह मामला पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी जुड़ा है।