JHARKHAND: रामगढ़ कैंट के प्रधान डाकघर में शुक्रवार को हजारीबाग डाक मंडल ने डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के तहत एक दिन में रिकॉर्ड 5 करोड़ 7 लाख 85 हजार 902 रुपये की प्रीमियम राशि जमा कर देशभर में पहला स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने केक काटकर सभी डाककर्मियों और लाभार्थियों को बधाई दी।
रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर में सहायक डाक अधीक्षक रामगढ़ नवीन कुमार अग्रवाल ने हजारीबाग डिवीजन को पूरे देश में डाक चौपाल में डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना का प्रीमियम राशि एक दिन में 5 करोड़ 7 लाख 85 हजार 902 रुपया की राशि जमा कर देश में NO 1 स्थान आने पर केक काटकर सभी डाक परिवार सहित लाभुकों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि रामगढ़ सब डिवीजन 97 लाख 20 हजार प्रीमियम राशि जमा कर देश में NO 1 स्थान लाया है। इसका सारा श्रेय ग्रामीण डाक सेवकों, डाक कर्मचारी सभी को जाता है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी बीमा योजना में डाक जीवन बीमा योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना है। जिसमे कम प्रीमियम राशि जमा कर अधिक बोनस प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान डाकघर में डाकपाल मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह, रविशंकर राय,रामखेलावन चौधरी, चंद्रशेखर कुमार, दिलीप कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार यादव, विजय कुमार पांडे, त्रिदेव प्रियदर्शी, पंकज कुमार, दीपक कुमार पटेल,रिमझिम कुमारी, प्रिया वर्णवाल, बबीता सोरेन, जस्मीना भारती टुडू, चंदन कुमार महतो, अभिजीत कुमार,बबन कुमार राय, संतोष कुमार, अनिल कुमार सिंह, रणजीत रजवार, शुभम कुमार, सौरभ कुमार,विकास कुमार राय, अजीत हंसदा, जगरनाथ भागतीय, प्रशान्त सिंह, शंभू दत्ता, प्रभु मुंडा, आशीष कुमार झा, अभिषेक कुमार, विवेक रंजन, अर्जलाल महतो, अरुण कुमार,सहित जिले के सभी पोस्टमास्टर, सहायक, ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि हमारे हजारीबाग डिवीजन के नेतृत्व कर्ता डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा जी के सफल नेतृत्व का परिणाम है कि हम लक्ष्य को प्राप्त कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर झारखंड राज्य का नाम रौशन किया..