HAZARIBAGH: झारखंड के हजारीबाग जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां लोटवा डैम में नहाने के दौरान 6 बच्चे डूब गये थे। दो बच्चों का शव पहले ही बरामद कर लिया गया था जबकि अन्य चार बच्चों की तलाश जारी थी लेकिन अब सभी छह बच्चों के शव को डैम से बरामद कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही इचाक थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद डूबे बच्चों की तलाश शुरू की गयी थी।
इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा डैम में एक साथ छह बच्चों के डूबने से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि सभी बच्चे लोटवा डैम घूमने आए थे और इस दौरान डैम में नहाने लगे। नहाने के दौरान सभी बच्चे डैम में डूब गये जिसमें 2 बच्चों के शव को बरामद पहले किया गया था और अन्य बच्चों की तलाश जारी थी। गोताखोर ने सभी बच्चों के शव को बरामद कर लिया है। शव के मिलने से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
लोटवा डैम में डूबने वाले बच्चों की पहचान सुमीत, रजनीश, मयंक,प्रवीण गोप, ईशान सिंह और शिवसागर के रूप में हुई है। लोटवा डैम में डूबे सभी बच्चे हजारीबाग के माउंट एग्मोंट स्कूल के छात्र हैं। दो बच्चों के शव को बरामद किया गया था जिसके बाद चार छात्रों की तलाश में गोताखोर जुटे थे। इस दौरान लोटवा डैम के पास लोगों की भीड़ देखी गयी थी। पूरे इलाके में इसी घटना की चर्चा होने लगी थी। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौजूद थे जिसके बाद बच्चों की तलाश शुरू की गयी। देर शाम लोटवा डैम में डूबे सभी बच्चों के शव को गोताखोर ने बरामद कर लिया है।