First Bihar Jharkhand

Success Story: ऑटो ड्राइवर की बेटी का कमाल, NDA परीक्षा में किया टॉप

Success Story: कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। अगर आप पूरी मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति से किसी चीज को करें तो सफलता जरूर ही मिलती है। ऐसा ही कमाल किया है हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली जिया ने। जिसने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर सफलता हासिल की है। जिया ने एनडीए की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिया के पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं।

ऑटो चालक की बेटी है जिया

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र के गांव सुलखा की रहने वाली जिया ने पूरे जिले का नाम रौशन किया है।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से 12वीं कक्षा पास करने के बाद जिया ने एनडीए की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिया की सफलता पर पूरे स्कूल के साथ परिवार के लोगों में खुशी है। ग्राम पंचायत ने भी इस उपलब्धि को लेकर खुशी जताई और गांव के विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित करके जिया को बधाई दी है। जिया के पिता मोहन लाल ऑटो चालक हैं। अपनी बेटी की सफलता पर वो फूले नहीं समा रहे हैं।  

15-15 घंटे पढ़ाई कर मिली सफलता

जिया के पिता मोहन लाल ने बताया कि उनकी बेटी तीन महीने बीमार रही, लेकिन 15-15 घंटे पढ़ाई करके उसने यह उपलब्धि हासिल की है। जिया ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और गुरुग्राम में छह महीने कोचिंग ली। जिया की सफलता पर पूरे गांव के लोगों में खुशी की लहर है। जिया की सफलता की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। विद्यालय के स्टाफ और ग्राम पंचायत ने भी उसकी इस उपलब्धि पर खुशी जताई। जिया के लिए गांव के विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया और पूरे गांव ने उसे बधाई के साथ शुभकामनाएं दी। जिया की सफलता गांव की बाकि लड़कियों के लिए प्रेरणादायी है।