Ambala BSP Leader Murder: खबर हरियाणा से है, जहां अंबाला के नारायणगढ़ में बीएसपी नेता हरविलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 4 बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बीएसपी नेता के सीने में 5 गोलियां लगीं। वहीं उनके 2 साथी भी इस हमले में घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि नारायणगढ़ में शुक्रवार देर रात आहलूवालिया पार्क के पास अज्ञात हमलावरों ने तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस हमले में बहुजन समाज पार्टी से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ चुके हरविलास रज्जुमाजरा, चुन्नू डांग और एक अन्य साथी घायल हो गए। सभी घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया जहां बीएसपी नेता हरविलास रज्जुमाजरा की मौत हो गई।
हमला उस वक्त हुआ जब हरविलास रज्जुमाजरा अपनी गाड़ी में सवार होकर आहलूवालिया पार्क के पास से गुजर रहे थे और इस दौरान हमलावरों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने कई गोलियां बीएसपी नेता के सीने में दागीं। हमले के पीछे किसका हाथ है इसका पता अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं। सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। वहीं बहुजन समाज पार्टी के हरियाणा प्रमुख धर्मपाल तिगरा ने हरविलास पर हुए हमले की आलोचना करते हुए कहा है कि, “हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं,जिसने भी यह किया है वह बहुत गलत है और उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए। राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। "