Happy New Year 2025: नए साल के आगमन को लेकर हर कोई अपने-अपने तरीके से अपने सगे-संबंधियों को बधाई संदेश भेज रहा है। इसी बीच सियासी बधाईयों का सिलसिला भी जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश और प्रदेश की जनता को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं तो वही आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने भी अपने खांटी अंदाज में नए साल की बधाई प्रदेश के लोगों को दी है।
सीएम नीतीश कुमार ने देश और प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा, “नव वर्ष के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से कामना है कि यह नव वर्ष आप सभी के लिए सुख, शांति, समृद्धि, सद्भाव एवं अनंत सफलताओं का वर्ष हो। सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार के निर्माण का संकल्प पूरा होगा”।
वहीं आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने भी अपने अंदाज में नए साल की बधाई दी है. लालू एक्स पर लिखते हैं, “नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। नए साल में गरीबी, बेबसी, बेरोजगारी, बेकारी का नाश हो। सामाजिक-आर्थिक असमानता व ऊंच-नीच का भेद मिटे। प्रेम सौहार्द बढे़, सांप्रदायिक सद्भाव स्थापित हो, इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ आप सभी के स्वस्थ, सफल और खुशहाल जीवन की कामना करता हूं”।