First Bihar Jharkhand

Hand written Budget: छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, 100 पन्नों के बजट को वित्त मंत्री ने हाथों से लिखा

Hand written Budget In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा में उस वक्त ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया गया। यह बजट 100 पन्नों का है। 100 पृष्ठों के बजट को वित्त मंत्री ने हाथ से लिखा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया।

वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है। आपको बता दें कि अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने एक लाख 65 हजार 100 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। छत्तीसगढ़ में साल 2025 का बजट पिछले साल के बजट से 12 फीसदी ज्यादा है। साल 2024-24 का बजट एक लाख 47 हजार 500 करोड़ का था जबकि इस बार एक लाख 65 हजार 100 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है।