DESK: रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रविवार शाम को चालक की सतर्कता से हादसे का शिकार होते-होते बची. दरअसल, ट्रेन लोहरदगा स्टेशन से आगे बढ़ी थी कि ट्रैक के आगे अचानक मवेशी आ गए. जिसको देख कर ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी. जिसे बड़ा हादसा टल गया.
जानकारी के अनुसार, जिस वक्त ट्रेन रोकी गई, उस समय उसकी रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी. इस को लेकर रेलवे का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने से कतरा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर लोको पायलट ने समय पर ट्रेन नहीं रोकी होती, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.