DESK: गुजरात से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जो 2002 के गुजरात दंगे से जुड़ी है। अहमदाबाद की सेशन कोर्ट ने नरोदा कांड के सभी 86 आरोपियों को बरी कर दिया है। इस मामले में 21 साल बाद आज फैसला आया है।
पर्याप्त सबूत नहीं मिलने के बाद इन आरोपियों को बरी किया गया। पीड़ित पक्ष के वकील का कहना है कि वे अब हाईकोर्ट में इस फैसले को चुनौती देंगे। गौरतलब है कि गोधरा कांड के अगले दिन 28 फऱवरी 2002 को अहमदाबाद के नरोदा गांव में बंद का ऐलान किया गया था।