First Bihar Jharkhand

Gujarat: कच्छ में भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत, कई घायल

Kachchh Accident: इस वक्त की बड़ी खबर गुजरात के कच्छ से आ रही है। जहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस रोड एक्सीडेंट में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है।

बताया जा रहा है कि यह भीषण सड़क हादसा कच्छ के केरा मुंद्रा रोड पर हुआ है। यहां एक निजी बस और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। खबरों के मुताबिक हादसे के बाद बस में सवार 40 लोगों में से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

जबकि इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। भीषण हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।