First Bihar Jharkhand

गुजरात में दर्दनाक हादसा, बस खाई में गिरने से 7 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

Gujrat Accident: गुजरात से बड़ी खबर आ रही है  जहां 200 फीट गहरी खाई में तीर्थ यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर गिर गयी। इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है जबकि 35 श्रद्धालु घायल हो गये हैं। घटना सापुतारा हिल स्टेशन के पास की है। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। 

बताया जाता है कि महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से 48 तीर्थयात्रियों को लेकर प्राइवेट बस गुजरात के द्वारिका जा रही थी। तभी डांग जिले में सापुतारा हिल स्टेशन के पास बस अनियंत्रित होकर गहरे खाई में गिर गयी। घटना रविवार की सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट की है। बस में सवार तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। 

बताया जाता है कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है क्योंकि यात्रियों ने बताया कि अहले सुबह सातुपारा में चाय पीने के लिए बस को रोका गया था। चाय नाश्ता करने के बाद लोग बस में सवार हुए जिसके बाद को आगे बढ़ाया गया। जिसके कुछ देर बाद बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरे खाई में गिर गयी। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गयी है जिसमें बस का ड्राइवर भी शामिल है। मृतकों की पहचान बस के ड्राइवर रतनलाल जाटव, गुड्डी राजेश यादव, कमलेश वीरपाल यादव, भोलाराम कुशवाहा, बृजेंद्र उर्फ पप्पू यादव के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के शिवपुरी, गुना और अशोक नगर जिले के तीर्थयात्री 4 बस से  23 दिसंबर को धार्मिक यात्रा पर निकले थे। श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के अलग-अलग तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जा रही थी। 4 बसों में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं में से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरे खाई में गिरने से  7 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 35 लोग घायल हो गये हैं। आनन-फानन में घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।