First Bihar Jharkhand

Grenade Attack in Amritsar: अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड से हमला, बाइक सवार दो युवकों ने किया अटैक

Grenade Attack in Amritsar: अमृतसर के खंडवाला इलाके में शुक्रवार की आधी रात ग्रेनेड अटैक हुआ। बाइक पर सवार दो युवकों ने ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर ग्रेनेड से हमला कर दिया।  ग्रेनेड हमले से मंदिर की पहली मंजिल की दीवार, दरवाजे और शीशे टूट गए।

 

बाइक सवार दो युवको ने ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। अब इस हमले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक देर रात 12:35 के करीब यह हमला हुआ। 

मंदिर पर जब यह हमला हुआ तब मंदिर के पंडित भी अंदर सोए हुए थे लेकिन गनीमत यह रही की मंदिर के पंडित बाल बाल बच गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।