First Bihar Jharkhand

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में आग के बाद भीषण धमाके, लोगों को सांस लेने में दिक्कत

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके  में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आसमान में उठते काले धुंए और धमाके की आवाज से लोगों में दहशत फैल गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग लगने के दौरान केमिकल फैक्ट्री में बड़े-बड़े धमाके होने लगे। 

घटना के बाद आसमान में काले बादल छा गए हैं, और आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। आग लगने के बाद फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। 

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होनी बताई जा रही है। हालांकि इस घटना में अभी कोई जनहानि की जानकारी नहीं है। बादलपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर 25 गायों को बाहर निकाल लिया है। आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं।