First Bihar Jharkhand

Govinda: एक्टर गोविंदा को लगी गोली, रिवॉल्वर साफ करने के दौरान हादसा; ICU में भर्ती

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर महाराट्र से निकलकर सामने आ रही है, जहां एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा को गोली लगी है। लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ करने के दौरान अचानक गोली चली जो एक्टर के गुटने में जागर लग गई। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह पौने पांच बजे यह हादसा हुआ है। गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया है कि मंगलवार की सुबह गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वह अपनी रिवॉल्वर को साफ कर केस में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर हाथ से छूटकर नीचे गिर गई। रिवॉल्वर के गिरते ही गोली चली, जो उनके घुटने में जाकर लग गई।

जिसके बाद उन्हे नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया है कि डॉक्टरों ने गोली को निकाल लिया है और गोविंदा फिलहाल खतरे से बाहर हैं। अस्पताल की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल उनका इलाज मुंबई के criti care अस्पताल में चल रहा है। पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है।