देश में अस्लीलता परोसने वाले 40 वेबसाइट और ऐप को सरकार ने बैन करने का फैसला लिया है. ये ऐप और वेबसाइट एडल्ट कंटेट और साफ्ट पॉर्न के जरिए दर्शको को अस्लीलता परोस रहे थे. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे प्लेटफॉर्म को बैन करने का फैसला लिया है. बैन हुए लिस्ट में ओटीटी पर फेमस कई ऐप भी शामिल हैं.
सरकार ने जिन ऐप को बैन किया है उनमें ऑल्ट , उल्लू, बिग शाट्स , देसीप्लीक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब जैसे एप्प शामिल हैं. गौरतलब है कि ये सभी ऐ्प्स ओटीटी प्लेफार्म पर काफी लोकप्रिय हैं. और एडल्ट कंटेंट के जरिए दर्शकों के बीच अस्लीलता परोस रहे थे. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को इन वेबसाइट ऐप्प को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया गया है.
कई और ऐप किये गए बैन
ओटीटी पर लोकप्रिय एप्स के अलावा जिन ऐप को बैन किया गया है उनमें कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाउ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राईम, फेनेओ, शोएक्स , सोल टॉकिज, अड्डा, टीवी, हॉट एक्स वीआईपी, हलचल , मूडएक्स, नियॉनएक्स वीआईपी, फुगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स शामिल है. सरकार ने 26 वेबसाईट और 14 एप्स को बैन करने का फैसला लिया है.
सरकार ने क्या दिया निर्देश
सरकार ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाईडर्स को निर्देश दिया है कि ऐसे कई ऐप और वेबसाइट हैं जिन्हें प्रतिबंधित सामग्री होस्ट करने को लेकर चिन्हित किया गया है. ये ऐप वेबसाइट आईटी एक्ट 2000 और इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी नियम 2021 का उल्लंघन कर रहे हैं. इंटरनेट सर्विस प्रोवाईडर्स की ये जिम्मेवारी है कि ऐसे प्लेटफॉर्म से मिलने वाली जानकारी को तुरंत हटाएं या इसकी पहुंच को बंद करें. ये प्लेटफॉर्मस इरॉटिक वेबसीरीज के नाम पर एडल्ट कंटेंट बिना किसी मॉडरेशन के लोगों तक पहुंचा रहे हैं.