First Bihar Jharkhand

Gorakhpur Triple Murder: गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, महिला समेत तीन को फावड़े से काट डाला

Gorakhpur Triple Murder: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के झंगहा में ट्रिपल मर्डर की घटना से हड़कंप मच गया। एक महिला समेत तीन बुजुर्गों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। सनकी पोते ने दो बाबा और दादी को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने एक मवेशी को भी फावड़े से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

गिरघर के पास खेत में तीनों के शव मिले हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते हत्या की गई है।  आरोपी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। यह घटना झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा के पास कोईरान टोला की है।

आरोपी की मां ने बताया कि उसका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। एसपी नॉर्थ ने बातचीत में बताया कि कोईरान टोला में पोते रामदयाल मौर्य ने अपने दादा कुबेर मौर्य, साधु मौर्य और द्रौपदी देवी की फावड़े से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपी रामदयाल मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।