Bihar News : गोपालगंज में हनुमंत कथा के दूसरे दिन प्रसिद्ध कथावाचक और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हिन्दू अकेले रहेंगे तो टूट जाएंगे और इकठ्ठे रहेंगे तो कोई तोड़ नही सकता है।
आगे उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कुत्ते को एक पत्थर मारो तो वह भाग जाएगा, लेकिन अगर वही पत्थर किसी मधुमक्खी के छत्ते पर मार दो तो आपको भागना पड़ेगा, इसका मतलब है की कुत्ता अकेला था और मधुमक्खी इकट्ठा।
हिन्दू अलग रहेगा तो उन्हें ऐसे ही भागना पड़ेगा और हिन्दू इकट्ठा रहेगा तो देशद्रोही ताकतों को भागना पड़ेगा। तुम हमारा साथ दो और हम तुम्हे हिंदु राष्ट्र देंगे। उन्होंने कहा कुछ लोग कह रहे है कि हम संविधान के खिलाफ है, ऐसा बिलकुल नहीं है।
हम भारत के संविधान का सम्मान करते हैं, इसके पहले भी 125 बार से ज्यादा संविधान में संशोधन हो चुका है, एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र के लिए संविधान में संशोधन करने की अब आवश्यकता आन पड़ी है।
बताते चलें कि हनुमंत कथा के दूसरे दिन भोजपुरी अभिनेता व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, रितेश पाण्डेय, शिवेश मिश्रा, पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी सहित अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंचे थे और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पिछले कुछ समय से लगातार बाबा बागेश्वर को लेकर बिहार के नेता एक-दूसरे पर आक्रमण कर रहे और अलग-अलग तरह के बयान भी दे रहे। ऐसे में कथा के दूसरे दिन उन्होंने इनमें से कइयों की बातों का आक्रामकता पूर्वक जवाब दिया है।