First Bihar Jharkhand

Jharkhand News: बेकाबू ट्रक ने कइयों को रौंदा, मासूम समेत चार की मौत; गुस्साए लोगों ने किया भारी बवाल

Jharkhand News: बड़ी खबर झारखंड के गिरीडीह से निकलकर सामने आ रही है, जहां बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया है। इस हादसे में एक मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने भारी बवाल किया है। लोगों ने ट्रक को घेरकर आग के हवाले कर दिया है। घटना हीरोडीह, तिसरी और जमुआ थाना क्षेत्र के बीच की है।

दरअसल, जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज के पास सीमेंट लदे ट्रक ने सड़क से गुजर रहे कई लोगों को रौंद डाला। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर भागने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रक को खदेड़ना शुरू कर दिया। गुस्साई भीड़ ने करीब पांच किलोमीटर तक ट्रक को खदेड़ा और मिर्जागंज के पास धर दबोचा।

गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग लगी दी। इस बीच अफरा-तफरी के दौरान ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया और ट्रक में लगी आग को फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर को तलाश कर रही है।

पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।