First Bihar Jharkhand

घूसखोर राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

DESK: घूस लेने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन रिश्वतखोर पकड़े जा रहे है इससे भी ये लोग सबक नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला झारखंड के हजारीबाग से निकलकर आ रही है जहां एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक घूसखोर को रंगेहाथ घूस लेते पकड़ा है। इस बार एक राजस्व कर्मचारी ACB के हत्थे चढ़ा है। 

एंटी करप्शन ब्यूरो ने हजारीबाग के दारू अंचल में तैनात राजस्व कर्मचारी सीमांत दत्त को घूस की रकम लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। राजस्व कर्मचारी के संबंध में कई दिनों शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद आज एसीबी की टीम अंचल कार्यालय में पहुंची थी जहां राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा। गिरफ्तार सीमांत दत्त को एंटी करप्शन की टीम अपने साथ रांची लेकर गई है। जहां आरोपी से पूछताछ की जाएगी। फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।