First Bihar Jharkhand

घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, 15 हजार कैश लेते ACB ने दबोचा

RAMGADH: Anti Corruption Bureau (ACB) की लगातार कार्रवाई के बावजूद घूसखोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार एक दारोगा एसीबी के हत्थे चढ़ गया है। गिरफ्तार दारोगा मनीष कुमार रामगढ़ के गोला थाने में तैनात था। जो कुम्हारदगा निवासी सहदेव महतो से केस डायरी में मदद के नाम पर 15 हजार रूपये बतौर घूस की मांग कर रहा था। 

पीड़ित घूस देने के लिए तैयार नहीं था उधर दारोगा बिना घूस लिए काम करने को राजी नहीं था। दारोगा मनीष की करतूत से परेशान होकर सहदेव ने एसीबी से शिकायत की। जिसके बाद एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन कराया। 

सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने छापेमारी की और सब इंस्पेक्टर मनीष को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। घूसखोर दारोगा मनीष को एसीबी अपने साथ हजारीबाग ले गयी है जहां पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।