Air travel agency hacked: गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र की एक ट्रेवल एजेंसी की फ्लाइट टिकट बुकिंग यूनिक आईडी को साइबर हैकर ने हैक कर लिया। हैकिंग के बाद अपराधी ने सात लोगों की हवाई यात्रा के टिकट बुक किए। इन टिकटों के माध्यम से यात्रियों ने मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, वाराणसी, गोवा सहित अन्य शहरों की यात्रा की। जब ट्रेवल एजेंसी के मालिक अजय प्रकाश को आईडी हैक होने की जानकारी मिली, तो उनके होश उड़ गये।
जांच में पता चला है कि हैकिंग कश्मीर के बारामूला स्थित एक ट्रेवल एजेंसी से हुई है। दरअसल ये हैकिंग अक्टूबर 2024 में हुई और 15 जनवरी को मामला कौशांबी थाने को सौंपा गया। एक महीने बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ट्रेवल कंपनी के संचालक अजय प्रकाश ने बताया कि उनकी कंपनी के कई राज्यों में ऑफिस हैं। 8 अक्टूबर को उनकी एजेंसी की बुकिंग आईडी हैक की गई थी, जिसके बाद लगभग 12 अवैध टिकट बुक किए गए। इनमें से पांच टिकट पहले रद्द किए गए और फिर सात टिकट की कन्फर्म बुकिंग की गई। टिकट संबधित ई-मेल और मोबाइल नंबर की जानकारी पर संदेह होने के कारण जांच की गई, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ।
बुक की गई सभी टिकटों में फर्जी मोबाइल नंबर और ई-मेल डाले गए थे। हैकर ने उनकी एजेंसी के नाम से अकासा एयर और स्पाइस जेट एयरलाइंस के लिए पहले पांच टिकट बुक किए। इसके बाद रद्द की गई टिकटों का रिफंड अमाउंट यूज करके 7 नए टिकट बुक किए गए। ये टिकट मुंबई, वाराणसी, कोलकाता, पुणे, गोवा समेत अन्य शहरों की यात्रा के लिए थे। अजय प्रकाश ने बताया कि टिकट बुकिंग के लिए पहले आईडी में नकद राशि जमा करनी होती है। हैक होने के समय आईडी में राशि नहीं थी, जिससे हैकर ने पहले बुक की गई टिकटें रद्द की और रिफंड अमाउंट से नए टिकट बुक किए। आईडी हैक होने के कारण एजेंसी को लगभग 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ।