First Bihar Jharkhand

Boiler exploded: कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 3 मजदूरों की मौत, 6 घायल

Boiler exploded: इस वक्त की बड़ी खबर गाजियाबाद से है, जहां तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए हैं।

खबरों के मुताबिक भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर कैसे फटा, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। जांच के बाद पूरे मामले की विस्तृत जानकारी सामने आएगी।