First Bihar Jharkhand

आईफोन खरीदने के लिए 9वीं के छात्र ने नाना के घर से चुराए गहने, सिर्फ 5 हजार में बेच दिए ढाई लाख के कंगन

Ghaziabad News: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नौवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने नाना के घर से गहने चोरी कर लिए ताकि वह आईफोन खरीद सके। उसने दो कंगन चुराए और उन्हें सिर्फ पांच हजार रुपये में दो लोगों को बेच दिया। घटना मेरठ रोड स्थित एक कॉलोनी की है।

बच्चे के नाना को कंगन चोरी का पता चल गया और उन्हें अपने नाती पर शक हुआ, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। परेशान होकर उन्होंने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने छात्र को पकड़कर एक कंगन बरामद कर लिया है। नंदग्राम थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि उनके दामाद की दो साल पहले मौत हो गई थी। उन्होंने अपनी बेटी और नाती को अपने पास ही रख लिया। उनका नाती नौंवी कक्षा में पढ़ता है। एक महीने पहले उनके यहां से दो कंगन चोरी हो गए। दोनों कंगन करीब ढाई लाख रुपये कीमत के हैं। उन्हें जानकारी हुई कि उनके नाती ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की है।

उन्होंने अपने स्तर से कई बार नाती से पूछा भी, लेकिन उसने मना कर दिया। परेशान होकर उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद नाती को पकड़ लिया और उसकी निशानदेही पर एक कंगन बरामद भी हो गया है। छात्र ने पूछताछ में बताया कि उसे आईफोन-13 खरीदने के लिए रुपयों की जरूरत थी। इसलिए उसने घर से एक महीने पहले कंगन चोरी कर लिए थे। एक कंगन उसने अपने एक परिचित को साढ़े तीन हजार रुपये में बेच दिया और दूसरा कंगन डेढ़ हजार रुपये में बेच दिया। पुलिस ने एक कंगन बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।