First Bihar Jharkhand

Crime News: इंस्टाग्राम पर लड़की से बात करने को लेकर 10वीं और 7वीं के छात्र ने किया मर्डर, 13 साल के रिहान को उतारा मौत के घाट

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद की थाना साहिबाबाद पुलिस ने 13 साल के रिहान की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि रिहान एक लड़की से इंस्टाग्राम पर बात करता था। यह बातें करीब 1 साल से चल रही थी। इसी दौरान एक दसवीं क्लास का छात्र भी उस लड़की से बात करने लगा। दसवीं क्लास के छात्र के मुताबिक उस को वह लड़की बहुत अच्छी लगती थी। इसीलिए उसने रिहान से उस लड़की से बात करने के लिए मना किया।

लेकिन रिहान ने उसकी बात नहीं मानी तो दसवीं के छात्र ने रिहान को जान से मारने की प्लानिंग शुरू कर दी। साहिबाबाद क्षेत्र में 3 मार्च को 13 वर्ष का रिहान घर से नमाज पढ़ने के लिए निकला था और फिर घर नहीं लौटा। इस मामले में रिहान के पिता ने 4 मार्च को साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने जब जांच किया तो मर्डर के दो आरोपियों का पता चला। जिनमें से एक क्लास 10th का छात्र है तो वही दूसरा सातवीं का छात्र है। पुलिस ने दोनों छात्रों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि 10वीं के छात्र ने रिहान के मर्डर में अपने एक सातवीं क्लास के दोस्त को भी शामिल कर लिया। वही दोस्त चाकू का इंतजाम करके लाया था। दोनों नाबालिग रिहान को रील बनाने के नाम पर अपने साथ ले गए और पारसनाथ बिल्डिंग की छत पर रिहान के सिर पर ईंट से हमला किया। जिससे वह जमीन पर गिर गया। उसके बाद दोनों ने ताबड़तोड़ चाकू से पेट पर वार किया। रिहान की पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने उसके सिर और चेहरे पर बार-बार वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है।