BJP MLA: गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्दर सड़क पर बैठकर सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं। जिसने भी यह नजारा देखा वह दंग रह गया। सभी के मन में बस एक ही सवाल था कि आखिर ऐसा क्या हो गया जो बीजेपी विधायक सब्जी बेचने पर मजबूर हो गए हैं?
दरअसल, गाजियाबाद की मुख्य सड़कों पर लगने वाले जाम को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने साप्ताहिक बाजारों को बंद करने का आदेश जारी किया है। पुलिस का कहना है कि साप्ताहिक बाजारों के कारण लोगों को परेशानी होती है और सड़क पर आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए साप्ताहिक बाजारों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
इस आदेश के खिलाफ लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर गुरुवार को सड़क पर उतर गए और सब्जी की दुकान लगाकार अपना विरोध जताया। उन्होंने कहा कि लोनी में करीब एक लाख से अधिक लोगों की आजीविका साप्ताहिक बाजार से जुड़ी है। उन्होंने पुलिस के फैसले को तुगलगी फरमान बताते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह का फैसला लिया गया है।
बीजेपी विधायक ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह फैसला गरीबों की रोजी रोटी पर सीधा प्रहार है। इसके विरोध में आज सड़क पर सब्जी बेच रहे हैं। बीजेपी विधायक का सब्जी बेचने वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर ऐसी कौन सी बात हो गई कि एक विधायक को सड़क पर बैठकर सब्जी बेचने की नौबत आ गई है।