First Bihar Jharkhand

गर्मी से बचने के लिए घर की छत पर सोये परिवार पर एसिड अटैक, इलाके में फैली सनसनी

DESK : झारखंड के साहिबगंज से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां भीषण गर्मी से परेशान एक परिवार जब घर की छत पर सो रहा था तभी अज्ञात अपराधियों ने पूरे परिवार पर एसिड फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। 

घटना साहिबगंज के राजमहल की है। जहां होटल की मालिक के परिवार पर सुप्तावस्था में एसिड से हमला किया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। 

वही इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना में परिवार के दो सदस्य बुरी तरह झुलस गये हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।