First Bihar Jharkhand

जर्मन सिंगर ने गाया 'अच्युतम केशवम' तो मंत्रमुग्ध हो गए प्रधानमंत्री मोदी, सामने आया वीडियो

DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के पल्लदम में थे। इस दौरान जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां ने पीएम मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जर्मन सिंगर ने भजन 'अच्युतम केशवम' गाया जिसे सुनकर पीएम मोदी मंत्रमुग्ध हो गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन कई भारतीय भाषाओं में गीत, विशेषकर भक्ति गीत गाती हैं। पीएम मोदी ने अपने एक 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के दौरान कैसेंड्रा का जिक्र भी किया था। मंगलवार को पीएम मोदी तमिलनाडु दौरे पर थे। इस दौरान कैसेंड्रा ने अपनी मां के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की और प्रधानमंत्री के सामने 'अच्युतम केशवम' और एक तमिल गाना गाया।

इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें जर्मन गायिका पीएम मोदी के सामने 'अच्युतम केशवम' और एक तमिल गाना गाया इस वीडियो में कैसेंड्रा भजन गा रही है और पीएम मोदी इसे सुनते हुए मेज थपथपाते नजर आ रहे हैं। जैसे ही संगीत खत्म हुआ पीएम मोदी ने वाह-वाह कहते हुए कैसेंड्रा के लिए तालियां बजाई और उनके संगीत की जमकर तारीफ की।