First Bihar Jharkhand

Gautam Gambhir Mother Heart Attack: गौतम गंभीर की मां को आया हार्ट अटैक, इंग्लैंड सीरीज छोड़ अचानक भारत लौटे

Gautam Gambhir Mother Heart Attack: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ की तैयारी कर रही है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अचानक भारत लौट आए हैं।

जानकारी के अनुसार, गौतम गंभीर की मां सीमा गंभीर को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। हालांकि राहत की बात यह है कि वह अब खतरे से बाहर हैं। गौतम गंभीर 7 जून को टीम के साथ लंदन पहुंचे थे और टीम फिलहाल बेकेनहैम में अभ्यास कर रही है। 

शुक्रवार से वहां एक इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच शुरू होना था, लेकिन उससे पहले ही उन्हें आपात स्थिति में भारत लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार, गंभीर 17 जून को फिर से इंग्लैंड लौटेंगे और 20 जून से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मुकाबले से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा।

गौतम गंभीर की मां सीमा गंभीर गृहिणी हैं और उनके पिता दीपक गंभीर टेक्सटाइल व्यवसायी हैं। गंभीर की एक छोटी बहन हैं जिनका नाम एकता गंभीर है। वहीं पत्नी का नाम नताश जैन है। गंभीर की शादी साल 2011 के अक्टूबर महीने में हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं।