Gautam adani: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और अदाणी ग्रुप के मालिक गौतम अदाणी के घर पर कल ही शहनाई बजने वाली हैं। गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत की शादी 7 फरवरी को दीवा के साथ होने जा रही है। शादी से पहले जीत अडाणी ने बड़ा फैसला लिया है। जीत ने शादी से पहले 500 लोगों पर हर साल लाखों रुपये खर्च करने का ऐलान किया है।
बता दें कि शादी से पहले जीत अदाणी ने दिव्यांग महिलाओं के लिए ‘मंगल सेवा’ नाम के कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत वो हर वर्ष 500 नई नवेली शादीशुदा दिव्यांग महिलाओं को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देंगे। जीत अदाणी और दिवा शाह की शादी कल शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में होगी।
दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि " यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं। जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है। एक पिता के रूप में यह ‘मंगल सेवा’ मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पावन प्रयास से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा। मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि वह जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद और सामर्थ्य दें।
अरबपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी 7 फरवरी को अहमदाबाद में होगी। दीवा जैमिन शाह के साथ जीत अडाणी सात फेरे लेंगे। जीत-दीवा ने नए सफर की शुरुआत करने से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए दिव्यांग बहनों और नवविवाहित दिव्यांग जोड़ों की मदद के लिए 'मंगल सेवा' कार्यक्रम का ऐलान किया है। शादी से दो दिन पहले ही जीत अडाणी ने ऐसे 21 नवविवाहित जोड़ों से मुलाकात की।