DESK: इस वक्त की बड़ी खबर गुजरात के राजकोट से आ रही है, जहां गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई है। इस घटना में अबतक सात लोगों की मौत की खबर है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक, कालावड़ रोड पर स्थित टीआरपी गेम जोन में अगलगी की घटना हुई है। इस हादसे में अबतक सात लोगों की जान चली गई है जबकि 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। अभी भी कई लोगों के गेमिंग जोन में फंसे होने की संभावना जताई जा रही है।