First Bihar Jharkhand

फुलवारी टेरर मॉडल के आरोपी का आतंक, वैशाली में तलवार से दिव्यांग पर हमला करते रियाज का वीडियो CCTV में कैद

VAISHALI: फुलवारी टेरर मॉडल के आरोपी ने वैशाली में आतंक मचाया है। वैशाली में एक व्यक्ति पर तलवार से हमला करते मोहम्मद रियाज का वीडियो CCTV में कैद हो गया है। घटना कटहरा ओपी क्षेत्र के तालसेहान की है। जहां भूमि विवाद को लेकर एक घर पर चढ़कर मारपीट की गयी। 

बदमाशों ने तीन लोगों को तलवार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि रास्ते को लेकर ताल सेहान गांव में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुई थी। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर चढ़कर लाठी डंडे से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। मारपीट की घटना CCTV में कैद हो गयी है। बदमाशों ने दिव्यांग मोहम्मद फारुख को भी नहीं बख्शा उन पर लाठी-डंडे बरसाये गये और तलवार से पिटाई की गयी।

मारपीट करने वाला फुलवारी टेरर मॉडल का आरोपी मो. रियाज ने अपने ही गांव के मो.फारुख पर जानलेवा हमला किया। रियाज ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फारुख के दोनो पैर पर तलवार से हमला किया। उसके साथ मारपीट की जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि कल हुए हमले के एक दिन पहले रियाज के पड़ोसी और घायल फारुख के भाई मो मुस्ताक ने एसडीओ के यहां एक सनहा भी दर्ज कराया था। जिसमें मो. मुस्ताक ने रियाज से जान को खतरा बताकर न्याय की गुहार भी लगाई है। वहीं फोन लाइन पर इस विषय में महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि जमीनी विवाद में हुई मारपीट का आवेदन कटहरा ओपी थाना में दिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।