Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा जिले के हरैया गांव स्थित नदीआरा टोला में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार की चार लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना उस समय घटी जब एक बच्ची को बचाने की कोशिश में बाकी तीन लड़कियाँ भी गहरे पानी में चली गईं। सभी को तत्काल इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान हरैया गांव निवासी चंदन सिंह का 10 साल का बेटा लाडो सिंह, जितेंद्र सिंह की 22 साल की बेटी अंकिता सिंह, पलामू के पंकी थाना क्षेत्र के पगार निवासी विशिष्ट सिंह की 18 साल की बेटी रोमा सिंह और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह निवासी अभिषेक सिंह की 15 साल की बेटी मीठी सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मीठी और रोमा छठ पूजा के कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदारों के घर, गढ़वा आई थीं। शुक्रवार को लाडो, अंकिता, मीठी, रोमा और मीठी का भाई पास के तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान एक-एक कर चारों गहरे पानी में डूबने लगीं।