Singrauli: मध्य प्रदेश के सिंगरौली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बीते 1 जनवरी को न्यू ईयर की पार्टी मानाने के लिए घर से निकले चार दोस्तों का शव सेप्टिंक टैंक से मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। एक साथ चार शव मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि शनिवार को युवकों के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेप्टिक टैंक को खोला गया, जिसमें से चारों लड़कों का शव बरामद किया गया है।
परिजनों के मुताबिक, चारों युवक आपस में दोस्त हैं और बीते 1 जनवरी को घर से पार्टी करने जाने की बात कहकर निकले थे और उसके बाद वापस घर नहीं लौटे। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है। मौके से झारखंड नंबर की एक कार भी पुलिस को मिली है।