Rahul Dravid Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की कार और एक लोडिंग ऑटो की टक्कर हो गई। हालांकि, यह एक मामूली टक्कर थी और इसमें किसी को भी चोट नहीं आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना बेंगलुरु के कनिंघम रोड की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि राहुल की कार से ऑटो की टक्कर होने के बाद राहुल द्रविड़ और ऑटो चालक के बीच जमकर बहस हुई, जिसके चलते भारत के पूर्व हेड कोच सुर्खियों में आ गए हैं। यह घटना मंगलवार (4 फरवरी) की बताई जा रही है। राहुल द्रविड़ अपनी कार से इंडियन एक्सप्रेस सर्किल से हाई ग्राउंड की ओर जा रहे थे। तभी लोडिंग ऑटो ने पीछे से द्रविड़ की कार में टक्कर मार दी। जिसके बाद राहुल द्रविड़ कार से नीचे उतरे और उसका निरीक्षण किया।