First Bihar Jharkhand

पानी की टंकी साफ करने के दौरान बड़ा हादसा, दम घुटने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Maharashtra: बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है, जहां मुंबई के नागपाड़ा में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। पानी की टंकी साफ करने के दौरान दम घुटने से पांच मजदूरों की जान चली गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस घटना के बाद मृतक मजदूरों के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि नागपाड़ा इलाके में निर्माणाधीन मकान के वाटर टैंक की सफाई के लिए मजदूरों को बुलाया गया था। मजदूर वाटर टैंक की सफाई कर रहे थे तभी उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी और देखते ही देखते पांचों मजदूर बेहोश होकर गिर गए। तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया।

फायर ब्रिगेड की टीम ने पांचों मजदूरों को टंकी से बाहर निकाला और इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने पांचों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। बीएमसी और पुलिस के अधिकारियों ने पांचों मजदूरों के मौत की पुष्टि की है।

बता दें कि यह हादसा नागपाड़ा इलाके के डिमटीमकर रोड पर स्थिति बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में रविवार की दोपहर करी साढ़े 12 बजे के आसपास हुई है। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।