Bihar Crime : पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है, जहां दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर तनाव बढ़ा और फिर एक पक्ष के लोगों ने गुस्से में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इस फायरिंग ने इलाके में खलबली मचाकर रख दी है. बताया जा रहा है कि इस घटना में दो महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घायलों में स्वर्गीय राम रत्न राम की पत्नी आशा देवी, बहु अनीता देवी, बेटा चंदन कुमार शामिल हैं. इसके अलावा दूसरे पक्ष के संजीव उर्फ़ टोनी भी इस घटना में घायल हो गए हैं. इन सभी को पहले तो बिहटा के सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन फिर बाद में इन्हें PMCH पटना रेफर कर दिया गया है.
घायल चंदन कुमार के मुताबिक़ उनके बीच जमीनी विवाद काफी लंबे समय से चला आ रहा है. इसी विवाद को लेकर मंगलवार रात को जमालपुर के राहुल कुमार, बिल्ली गोप, गोलू इत्यादि समेत कुल 20 की संख्या में लोगों ने उनके घर पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
इस घटना की सूचना जैसे ही बिहटा पुलिस को प्राप्त हुई, तुरंत थाने से एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मौके पर से पुलिस को एक बुलेट बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. उनका कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया जाएगा.
इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी मच गई है. कई लोग भयभीत हैं और उनका कहना है कि इस तरह के विवाद वैसे तो यहां होते ही रहते हैं मगर इस बार यह मामला हद से ज्यादा आगे बढ़ चुका है, और सभी अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं.