First Bihar Jharkhand

Firecracker Factory Fire: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 मजदूरों की जलकर दर्दनाक मौत

Firecracker Factory Fire: गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे 6 मजूदरों की जलकर मौत हो गई। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

बताया जा रहा है कि बनासकांठा के डीसा के धुनवा रोड स्थित एक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में काम करने वाले 6 मजदूरों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन कर्मी पहुंच गए और आग पर काबू पाया। फिलहाल अभी मलबे को हटाने का काम जारी है।

आग लगने के बाद फैक्ट्री का स्लैब भी टूट गया था। जिसके चलते बचाव कार्य में रूकावट हुई और घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की सूचना पर 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद आग की चपेट में आने से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिस फैक्ट्री में आग लगी, उसका नाम दीपक ट्रेडर्स है।