Noida: खबर उत्तर प्रदेश के नोएडा से है जहां एक प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। थाना फेज-2 इलाके में सेक्टर 80 स्थित प्लास्टिक की थैली बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि ऊंची-ऊंची लपटें देखकर लोग सहम गए। आग लगने के कारण कई लोग फैक्ट्री में भी फंस गए।
घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और फैक्ट्री में फंसे लोगों को बाहर निकाला। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम के पसीने छूट गए।