First Bihar Jharkhand

Maha kumbh 2025: महाकुंभ में फिर लगी कई पंडालों में आग, फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर मौजूद

Maha kumbh 2025: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आ रही है, जहां एक बार फिर कई पंडालों में आग लग गई है। महाकुंभ मेला के सेक्टर 18 और 19 के बीच यह घटना हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

इससे पहले बीते 9 फरवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 23 में देर रात आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया था। महाराजा भोग नाम के खाने-पीने की दुकान में सिलेंडर लीक होने के कारण कई पंडालों में आग लग गई थी। इससे दो दिन पहले सेक्टर 18 में स्थित एक शिविर में आग लगी थी और कई टेंट जलकर राख हो गए थे। समय रहते दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया था। 

वहीं 30 जनवरी को भी महाकुंभ के सेक्टर 22 में कई पंडालों में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जलकर राख हो गए थे। वहीं 19 जनवरी को सेक्टर 19 में अगलगी की घटना में 18 शिवर जलकर राख हो गए थे हालांकि गनीमत की बात रही थी कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी।