Fire in Cracker Factory: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में रविवार को एक पटाखा कारखाने में भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंचे हैं।