First Bihar Jharkhand

Jharkhand News: इंडियन ऑयल के डिपो में लगी भयंकर आग, आसपास के इलाके को खाली कराया गया

Jharkhand News: बड़ी खबर झारखंड के देवघर से आ रही है, जहां इंडियन ऑयल के डिपो में भयंकर आग लग गई है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। जसीडीह के आईओसीएल डिपो में यह आग लगी है।

बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह मंगलवार को भी जसीडीह के आईओसीएल डिपो में कर्मी काम में लगे थे, तभी अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे डिपो कैंपस को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयंकर है कि दूर से ही धुएं का गुबार देखा जा सकता है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ साथ आईओसीएल के अधिकारी भी पहुंचे हैं। फिलहाल किसी के इस हादसे में हताहत होने की खबर नहीं है। आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।