First Bihar Jharkhand

सुई धागा के बाद बड़े पर्दे पर वापस लौट रही वरुण-अनुष्का की जोड़ी, जवान के निर्देशक एटली की फिल्म में आएंगे नजर

DESK: साल 2018 में आई फिल्म सुई धागा में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा साथ नजर आये थे. जिसके बाद दोनों एक बार फिर नजर आने वाले है. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया. अब खबर आ रही है कि दोनों फिर से निर्देशक एटली के फिल्म में नजर आने वाले है. मालूम हो कि शाहरुख खान की 'जवान' के निर्देशक एटली ही डायरेक्ट थे.

काफी पहले से यह खबर आ रही थी कि एक्टर वरुण धवन जल्द ही साउथ के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक एटली के साथ जल्द ही काम करने वाले हैं. उनकी आगामी फिल्म एक्शन से भरपूर होगी. अब एंटरटेनमेंट पोर्टल पीपिंगमून की रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण धवन के अपोजिट इस फिल्म में मेकर्स ने अनुष्का शर्मा को पसंद किया है.

बता दें कि अनुष्का शर्मा बेटी के जन्म के बाद एक लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं. फ़िलहाल उनकी फिल्म 'चकदा एक्स्प्रेस' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है. जो एक बायोपिक है जिसमें एक्ट्रेस महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती हुईं वह नजर आएंगी.