Deoghar News : रविवार सुबह करीब 10:30 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर के फुटओवर ब्रिज पर अत्यधिक भीड़ जमा हो गई, जिससे धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी दौरान पटना और कोलकाता के दो श्रद्धालुओं के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिससे दो लोग घायल हो गए।
अन्य श्रद्धालुओं ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने। घटना की सूचना मिलते ही बाबा मंदिर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों श्रद्धालुओं को कंट्रोल रूम ले जाया गया। पुलिस और मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार की पहल पर उन्हें शांत कराया गया और इलाज के लिए बाबा मंदिर उप-स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। गौरतलब है कि मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और पुलिस बल की कमी के कारण ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन करने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है।