DESK: सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। ड्यूटी से अपने घर बुलेट से जाने के दौरान महिला दारोगा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। जब वो बुलेट से घर जा रही थी तभी एक कुत्ता अचानक सामने आ गया। कुत्ते से टक्कर के बाद बुलेट से महिला दारोगा ने संतुलन खो दिया। जिसके कारण महिला दारोगा सड़क पर गिर गयी। तभी सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गयी। सिर पर गंभीर चोटे आई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला दारोगा को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रोते बिलखते पिता ने कहा कि बिटिया रिचा आईएएस बनना चाहती थी। लेकिन उसका सपना पूरा नहीं हो सका। आईएएस बनने से पहले ही वो इस दुनियां को छोड़कर चली गयी। इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। उनके आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
25 वर्षीया महिला दरोगा रिचा सचान कविनगर थाने के शास्त्रीनगर चौकी पर तैनात थीं। जहां उनकी पहली पोस्टिंग थी। कानपुर नगर के रहने वाले रामबाबू सचान की बेटी रिचा सचान 2023 में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर बहाल हुई थी। रिचा ने मेरठ Pts में 13 मार्च 2023 से लेकर 16 मार्च 2024 तक दारोगा की ट्रेनिंग की। जहां वो तैनात थी उसी इलाके में अकेले रहती थी। अगले साल उसकी शादी होने वाली थी। रिचा रात में 2 बजे के करीब ड्यूटी खत्म कर बुलेट से अपने घर लौट रही थी तभी बुलेट के सामने कुत्ता आ गया। कुत्ता से टक्कर होने के बाद बुलेट बीच सड़क पर गिर गई। तभी पीछेसे आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे सिर में चोट लगी और इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी।
रिचा रात करीब 2 बजे ड्यूटी करके बुलेट से अपने आवास पर जा रही थीं। चौकी से 200 मीटर दूर कार्ट चौक पर अचानक कुत्ता सामने आ गया। टक्कर लगते ही रिचा सड़क पर गिर गईं। पीछे से आ रही कार ने उनको टक्कर मार दी। उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। हादसे के वक्त बुलेट की स्पीड 50 थी। हादसे के बाद बुलट का मीटर उसी स्पीड पर रुक गयी। महिला दरोगा ने जो हेलमेट लगा रखा था वह भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अब सड़कों पर वाहन चलाते वक्त सावधानी बहुत जरूरी है। जरा सी चुक हुई नहीं की जान जोखिम में पड़ जाती है। बीच सड़क पर आवारा कुत्ते चलते हैं जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है।