First Bihar Jharkhand

Fatehpur Triple Murder: दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर से सनसनी, किसान नेता समेत 3 लोगों को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट

Fatehpur Triple Murder Case: यूपी के फतेहपुर में ट्र‍िपल मर्डर से सनसनी फैल गई। हथगाम थाने के तहिरापुर चौराहे के पास बाइक सवार किसान नेता पप्पू सिंह, उनके पुत्र अभय सिंह व छोटे भाई रिंकू सिंह की ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। किसान नेता पप्पू सिंह की माताजी रामदुलारी सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है तीनों बाइक पर सवार होकर तहिरापुर चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि तभी ट्रैक्टर पर सवार बदमाशों ने उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पप्पू सिंह की मां राम दुलारी वर्तमान में गांव की प्रधान हैं, जबकि पप्पू सिंह स्वयं गांव की राजनीति में सक्रिय थे।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटना के पीछे गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उसके बेटे का हाथ हो सकता है। आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई इस मर्डर की बड़ी वजह मानी जा रही है। घटना के बाद फौरन मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। वहीं तीन मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मर्डर केस की जांच जारी है।