First Bihar Jharkhand

छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, कई टुकड़ों में बिखरा शव

Fatehpur Crime News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में छेड़छाड़ और धमकी से परेशान होकर युवती ने सुसाइड कर लिया। युवती ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। हादसे में युवती का शव कई टुकड़ों में बिखर गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने युवक और उसके माता-पिता समेत 3 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है।

खबरों के मुताबिक मलवा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक अक्सर युवती से छेड़छाड़ करता था। करीब 1 साल से खेत आते जाते लड़की के साथ गांव का ही रहने वाला राम सजीवन का बेटा अनिल रास्ते में छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करता था। बेटी से इस बात की जानकारी मिलने पर अनिल के पिता राम सजीवन और मां रामसखी से उसके बेटे की शिकायत भी की गई।  

शिकायत करने से भड़के परिवार ने मारपीट करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की जानकारी मिलने पर युवती दहशत में आकर मानसिक तनाव में रहने लगी थी। जिसके कारण उसने सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।