First Bihar Jharkhand

Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर डटे हजारों किसान, रविवार को दिल्ली कूच करने की तैयारी

DELHI: हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। किसान संगठनों ने घोषणा की है कि वह रविवार, 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली की ओर कूच करेंगे।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार से बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा पुलिस किसानों पर झूठे आरोप लगा रही है और उन्हें दिल्ली जाने से रोकने के लिए बल प्रयोग कर रही है।

पंढेर ने कहा कि किसानों की मांगें स्पष्ट हैं, जिनमें एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी के लिए कानून बनाना, कृषि कर्ज माफी, पेंशन और बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करना, किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेना आदि शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और उनसे बातचीत कर समाधान निकालना चाहिए। उधर, किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद शंभू बोर्डर पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। किसानों को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।