Faridkot Bus Accident: पंजाब के फरीदकोट में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रक से टक्कर के बाद एक बस नाले में गिर गई जिससे 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार तेज गति से जा रही एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद यात्रियों से भरी बस नाले में गिर गई।
घटना फरीदकोट में कोटकपूरा रोड पर शाही हवेली के पास की है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक से भीषण टक्कर के बाद बस नाले में गिर गई। इस दौरान यात्रियों से खचाखच भरी न्यू दीप कंपनी की बस में सवार छह यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में घायल लोगों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।