PUNJAB: इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब के लुधियाना से आ रही है जहां एक फैक्ट्री की इमारत अचानक गिर जाने से अफरा-तफरी मच गयी। इस हादसे में बड़ी संख्या में श्रमिकों के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने श्रमिकों की शीघ्र सुरक्षित बाहर निकलने और स्वस्थ होने की कामना की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सीएम ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं। फिलहाल फैक्ट्री के मलबे में दबे मजदूरों को निकाले में पूरी टीम जुटी हुई है।